India Vs Australia 2nd Test: Virat Kohli set for another century In Australia | वनइंडिया हिंदी

2018-12-15 119

India was 132/2 after tea in their first innings on the second day of the Perth test with captain Virat Kohli and Ajinkya Rahane still at the crease. Kohli was batting at 61 and Rahane was at 33, Australia struck two early blows early in the morning after Australia was bowled out for 326 in the morning.

IndiaVsAustralia #PerthTest #ViratKohli

ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 326 रनों के सामने भारतीय टीम ने दूसरे दिन जारी खेल में अभी तक तीन विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 54 और अजिंक्य रहाणे 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की शुरुआत खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 6 रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद केएल राहुल भी दो रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा को स्टार्क ने 24 के स्कोर पर टिम पेन के हाथों कैच आउट कराया।